ग्वालियर में तराशा जाएगा पन्ना और छतरपुर का हीरा : कुलस्ते
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पन्ना और छतरपुर की खदानों में निकलने वाले हीरे को ग्वालियर में तराशने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी। इस यूनिट में प्रदेश मंल मिलने वाले कच्चा आयरन और लाइम स्टोन को भी तैयार किया जाएगा। यह बात केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्वालियर में कही।
उ्न्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें, इसके लिए ग्वालियर के साथ ही इंदौर और जबलपुर में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छतरपुर में कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि यहां की खानों में भी हीरा मौजूद हैं। सर्वे के आधार पर अब पन्ना के साथ-साथ छतरपुर में भी हीरे के लिए खुदाई का काम होगा।
अभी यहां से निकलने वाले कच्चे हीरे को प्रोसेसिंग के लिए दूसरे राज्यों में स्थापित प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाता है। इसके साथ ही आयरन और लाइम स्टोन के कच्चे माल की प्रोसेसिंग भी दूसरे राज्यों से कराई जाती है। प्रदेश प्रोसेसिंग यूनिट लगने के बाद यह काम आसान होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों का कच्चा माल भी प्रोसेसिंग के लिए प्रदेश में आएगा।