मध्यप्रदेश राजभवन में कोरोना का हमला, अब तक 25 संक्रमित
भोपाल। मध्यप्रदेश राजभवन पर कोरोना की छाया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार 25 जून को फिर से चार कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। इससे एक दिन पहले 12 सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिले थे। इन्हें मिलाकर अब राजभवन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। 14 बटालियन के एक ग्वालियर के जवान से राजभवन में कोरोना फैला था। सुरक्षाकर्मियों में संक्रमण फैलने के बाद राजभवन ने गृह विभाग से नई सुरक्षा कंपनी की मांग की है।
राजभवन परिसर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित पहला मरीज राजभवन परिसर में 25 मई को मिला था। इसके बाद से संक्रमित मरीजों का मिलना सिलसिला जारी है। बुधवार और गुरुवार को 16 संक्रमित मरीज मिलने से परेशानी बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की रिपोर्ट के अनुसार एक सुरक्षा कर्मी की लापरवाही से राजभवन में कोरोना फैला है।
राजभवन में मिले रहे कोरोना संक्रमित सभी सुरक्षाकर्मी ग्वालियर की 14 बटालियन सी कंपनी के जवान बताए जा रहे हैं। अब तक राजभवन की सुरक्षा में लगे एक दर्जन से ज्यादा जवान पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार यहां बैरक में जवानों के लिए जरूरत के लिहाज से पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है।