मध्यप्रदेश में एक दिन में 2544 कोरोना संक्रमित, सितंबर में हर दिन औसतन 29 मौतें
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 2544 नए संक्रमित मिले, जबकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया। नए संक्रमितों में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, हरदीप सिंह डंग और भीकनगांव से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी भी शामिल हैं। सितंबर के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस माह प्रदेश में हर दिन औसतन 29 मौतें हुई हैं। कुल मौतों में से 31.5% सिर्फ बीते 22 दिन में हुई हैं। यह किसी एक महीने में अब तक की सर्वाधिक कोरोना मौतें हैं।
एक दिन में 3.2% बढ़ गई संक्रमण दर
चिंताजनक पहलू यह है कि मंगलवार को संक्रमण दर में फिर बढ़ोतरी हो गई। इस दिन 17,698 जांच हुई और संक्रमण दर 14.3 प्रतिशत रही। जबकि सोमवार को यह 11.5 प्रतिशत थी। पिछले चार दिनों में 10 हजार 253 नए संक्रमितों की संख्या में बढोतरी हुई है। अब तेज़ी से नए संक्रमित बढ़ रहे हैं।