मध्यप्रदेश में कोरोना से अबतक 2000 से अधिक मौत, 22542 एक्टिव केस
ग्वालियर/ भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 37 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2000 के पार हो चुका है वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 22542 हो गई। खास बात ये है कि इनमें से करीब 9 हजार केस भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हैं। देश में औसत संक्रमण दर 8.74% रही, जबकि इस दौरान मप्र की दर 11.9% रही, जो कि देश से 3.19% ज्यादा है। कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने व मौत के मामले में सरकार की नाकामी पर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।
सोमवार को 37 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जब कि 2523 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, राजधानी में सोमवार को 283 नए संक्रमित मिले, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 7 भोपाल के मरीज हैं। इनमें दो संदिग्ध मरीज शामिल हैं। 132 मरीज डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 12746 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 78.10% हो गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चंबल संभाग) के.के. मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार के फेल होने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मप्र में कोरोना सामुदायिक संक्रमण की ओर,स्थिति भयावह,2000 से अधिक मौतें,अस्पतालों में लूट,बेड भी नहीं,शव कंकाल हो रहे है,शवों को चूहे कुतर रहे हैं! “जनसेवक” उपचुनाव के लिए “फ़ोटो सेशन” में व्यस्त! अब तो निर्लज्जता भी शर्माने लगी है!
संक्रमित मरीजों में ग्वालियर तीसरे नंबर पर
इंदौर – 3882
भोपाल – 1902
ग्वालियर – 2012
जबलपुर – 1283
सागर – 702
धार – 622
3% तक बढ़ी संक्रमण दर
शहर में सितंबर के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 8 से 10 प्रतिशत थी, जो दूसरे सप्ताह तक बढ़कर 11 से 12 प्रतिशत तक हो गई थी। तीसरे सप्ताह तक यह बढ़कर 16% तक पहुंच गई है।