Madhya Pradesh

पुलिस विभाग के वाहन से प्रचार मामले पर चुनाव आयोग ने दिया सिंधिया और राज्य सरकार को नोटिस

भोपाल: कांग्रेस से बीजेपी में गए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुलिस वाहन से मुरैना में उपचुनाव प्रचार करने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस मामले में 3 दिनों में जवाब देने को कहा गया है. वहीं, प्रदेश के गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में अभी आचार संहिता प्रभावी नहीं हुई है. ऐसे में सिंधिया पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है.

गृह विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुरैना में सिंधिया ने जिस पुलिस वाहन से प्रचार किया था. उस पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगा था. सिंधिया राज्यसभा सासंद हैं, इसलिए वे सरकारी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि एक या दो दिन में चुनाव आयोग को इस संबंध में जवाब दे दिया जाएगा.

आपको बता दें कि बीते दिनों मुरैना में उपचुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया ने पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर पुलिस की गांड़ी से प्रचार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने जिस गांड़ी से प्रचार किया था. उसका नंबर MP 03 A 6271 था.

दरअसल, मध्य प्रदेश की नंबरिंग प्रणाली कुछ अपवादों के साथ अन्य राज्यों के समान है, जिसके तहत एमपी 01 और एमपी 02 सरकार के लिए आरक्षित हैं, जबकि एमपी 03 पुलिस के लिए आरक्षित है. इसीलिए सिंधिया से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जवाब मांगा है.