मंत्री जी आप अपना आपा क्यों खो रहें हैं…….
भोपाल: अदला बदली का सिलसिला यूं तो मध्य प्रदेश की पार्टियों में चल ही रहा है वहीं अब गरमा गर्मी भी बढ़ती जा रही है. नेता लोग वोट बनाने के चक्कर में हद से ऊपर जा रहें है कहना गलत नहीं होगा की अपनी सीमायें लांघ रहें है.
मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव में बातें कम और मार पीट ज्यादा होने लगी है. एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओं का शामिल होना असंतोष की को जन्म देता है और इसका पूरा उदाहरण पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिया. प्रद्युमन सिंह तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस के साथ मारपीट का मुद्दा सामने आया. कांग्रेस कार्यकर्ता के बिकाऊ कहने पर मंत्री जी ने अपना आपा खो दिया और उनसे उलझ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये भी बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता को लाठी से पिटवाया भी गया है.
ग्वालियर में उपचुनाव की गर्मी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कांग्रेस ने ग्वालियर में पोस्टर लगाए थे, इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पोस्टरों को हटाकर अपने पोस्टर लगा दिये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान मांझी समाज के कार्यक्रम में आए ऊर्जा मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडे के साथ घेर लिया. इस पर मंत्री ने झंडा छीनने की कोशिश की और फिर कार्यकर्ता और मंत्री के बीच धक्कामुक्की होने लगी. पुलिस ने मामले में बीच बचाव कराया, इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के और कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ. इस मामले की जमकर आलोचना हो रही है और बात सही भी है किसी भी प्रतिष्ठित नेता को मारपीट शोभा नहीं देती है.
इन सबको देखकर ऐसा लगता है जैसे बच्चे आपस में लड़ रहे हों की तुमने मेरी गोटी ली अब मैं तुम्हारी गोटी लूंगा.