उल्टा तिरंगा लगाकर फंसी मंत्री उषा ठाकुर, गलती पर माफी मांगी
भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की सरकारी गाड़ी पर तिरंगा झंडा उल्टा होने का विवाद बढ़ता देख मंत्री उषा ठाकुर ने माफी मांग ली है। देवास में एक कार्यक्रम में आई मंत्री उषा ठाकुर की गाड़ी पर लगे उल्टे झंडे पर मीडियावालों की नजर पड़ गई। इस ओर जब मंत्री जी का ध्यान दिलाया गया, तो पहले उन्होंने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन बाद में माफी मांग ली।
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को बुधवार को देवास में एक कार्यक्रम में आना था। दोपहर में वह देवास आईं। उसी समय वहां मौजूद कई मीडियाकर्मियों का ध्यान मंत्री जी की गाड़ी की तरफ गया। इसके बाद मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर ने झंडे को सीधा किया। आपको बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस समारोह को लेकर देवास आई थीं।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वे हमेशा राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान को लेकर सतर्क रहती हैं। राष्ट्र ध्वज के लिए सारा जीवन समर्पित है, फिर भी इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र ध्वज को लेकर अगर किसी से गलती होती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि तत्काल इसे सुधरवाएं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा इस बारे में सचेत रहती हैं और अगर उनके किसी साथी से गलती हुई है तो वह उसे आगे से सतर्क रहने को कहेंगी। साथ ही तिरंगा झंडा कैसे लगाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिलवाएंगी।