आम आदमी पर पड़ रही है महंगाई की मार, सब्जियां हो रही हैं थाली से गायब
भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के खाने के स्वाद को बेस्वाद बना दिया है. दालों की कीमत तो आसमान छू ही रही है. वहीं सूबे में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं. हरी सब्जियों से लेकर प्याज टमाटर पहले से 30-40 प्रतिशत बढे़ हुए दामों पर बिक रहे हैं. आज बाजार के भाव को देखा जाए तो टमाटर 60-70 रुपये किलो, प्याज़ 35-40 रुपये किलो, आलू 30-35 रुपये किलो, बीन्स 70-80 रुपये किलो, शिमला मिर्च 45-50 रुपये किलो के दामों पर बिक रही हैं.
वहीं अगर सस्ती सब्जियों की बात करें तो इस समय सबसे सस्ती सब्जी भी लौकी है जो 30-40 रुपये किलो के बीच मिल पा रही है और तोरई के दाम भी इसी के आसपास हैं. इसके अलावा टिंडा जैसी हरी सब्जी भी 30-40 रुपये किलो के बीच मिल पा रही है.
सब्जियों के भाव वैसे तो पिछले एक महीने से आसमान छू रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते फिर से कीमतों में उछाल आया है.दाम बढने से लोग जहां खरीददारी कम कर रहे हैं, वहीं सब्जी विक्रेता भी पहले की तुलना में 50-60 प्रतिशत सब्जियों ही खरीद रहे हैं.
सब्जी के एक व्यपारी बताते हैं कि कीमतें बढ़ने का कारण सब्जियों की आवक में कमी और ट्रांसपोर्टेशन है, लॉकडाउन और कोरोना की वजह से कीमतें आसमान छू रही हैं.