बड़े तालाब में डॉग को फेंकने वाला सलमान कोरोना पॉजिटिव निकला, पूरे थाने ने कराया कोरोना टेस्ट
भोपाल। भोपाल में अमानवीयता की हदें पार करते हुए स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंकने वाला सलमान कोरोना पॉजिटिव निकला है। न्यायालय में पेश करने से पहले उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। मंगलवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद श्यामला हिल्स पुलिस थाने के थाना प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों ने जांच कराई। इनमें से एक की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुलिस वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया।
थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि कॉजी कैंप निवासी सलमान के खिलाफ धारा 429 भादवि और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर की गई थी। उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया। उसका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने के स्टाफ के सभी लोगों की जांच की गई। इसमें हैड कांस्टेबल मेहमूद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा
इधर, अब पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को भी सैनिटाइज किए जाने लगा है। पुलिस सबसे ज्यादा लगातार लोगों के संपर्क में रहती है। उसे संक्रमित इलाकों में कार्रवाई से लेकर आरोपियों को पकड़ने तक की कार्रवाई करनी पड़ती है