बीजेपी ने शायद कर ली है कोरोना से दोस्ती, कर रही है ताबड़तोड़ रैलियां और कार्यक्रम
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजनैतिक हलचल बढ़ने से कोरोना भी पैर पसार रहा है. कोरोना की शुरुआत से राज्य के शासन में आई भाजपा ने पिछले 20 दिन के अंदर ग्वालियर-चंबल इलाके में 20 से ज्यादा रैलियां की हैं. इन रैलियों में हजारों लोग शामिल हुए. इसकी शुरुआत 22 से 24 अगस्त को ग्वालियर भाजपा के मेगा शो (सदस्यता अभियान) से शुरू हुई थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों को दरकिनार किया गया था.
इस रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत राज्य भाजपा के तमाम भाजपा नेता शामिल रहे थे. हालांकि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ऐसा नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि पॉलिटिकल मूवमेंट की वजह से ग्वालियर में केस नहीं बढ़े हैं. हमारे सामने मरीजों की संख्या ज्यादा आने के कोई तथ्य भी नहीं है.
विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि अनलॉक होने के बाद कोरोना के केस ज्यादा बढ़े हैं. इसकी वजह ये है कि लोगों का मिलना-जुलना बढ़ गया है. सारंग ने कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर कहा कि जब टेस्ट ज्यादा होंगे तो संख्या बढ़ेगी. पर यह बात जरूर है पूरी दुनिया में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अनलॉक के बाद लोगों के मिलने जुलना ज्यादा है, इसलिए संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित करने का पूरी तरह निर्णय लिया है.
भाजपा के कार्यक्रम पर हाई कोर्ट हुआ था नाराज
ग्वालियर में 22 से 24 अगस्त को भाजपा ने एक मेगा शो का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी. इसके खिलाफ जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए पूछा था कि इतना बड़ा कार्यक्रम कैसे हो गया? मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि जब शादी समारोह और अंत्येष्टि में लोगों की संख्या निर्धारित है तो शहर में इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम करने की अनुमति किसने दी? कार्यक्रम में सुरक्षित शारीरिक दूरी कहां दिख रही है.
हाईकोर्ट सख्त फिर भी हो रही बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां, भूमिपूजन और लोकार्पण
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी कोरोनाकाल में लगातार भाजपा के कार्यक्रम चालू रहे. 20 दिन में भाजपा नेताओं सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार सभाएं करते रहे. बीते शुक्रवार-शनिवार और रविवार को सीएम शिवराज, तोमर, सिंधिया और अन्य बड़े भाजपा नेताओं ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में ताबड़तोड़ रैलियां, भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.