BhopalMadhya Pradesh

ज्योतिरादित्य सिंधिया से भाजपा के कार्यकर्ता भी नाराज, हार सकते हैं सारी सीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से भाजपा कार्यकर्ता काफी नाराज़ है. चुनाव प्रचार में ऐसे कार्यकर्ता दूर दूर हैं. ग्वालियर चम्बल संभाग की 17, मालवा- निमाड़ की 4 और बाकी सीटों पर चुनाव होना है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को सबक सिखाने के मूड में लग रहें है. संघ और भाजपा इस सर्वे के बाद भी आराम से बैठी है शायद उन्हें अभी किसी भी बात का डर नहीं सता रहा है.

आपसी लड़ाई और नाराज़गी से पूरी 27 सीटों से हाथ धो सकती है भाजपा

संघ के राष्ट्रीय संगठन महांमत्री बी एल संतोष को भोपाल भेजा जा रहा है वो जाकर कार्यकर्त्ता को इकठ्ठा करके बात करेंगे और चुनाव जितने की रणनीति बनायेंगे. भाजपा नेताओं के भरोसे संघ रहना नहीं चाहता क्योंकि संघ को भी लगने लगा है की हवाई किले बनाने से कुछ नहीं होगा, उसके लिए काम करना पड़ेगा. संघ चुनाव जितने के लिए योजनायें बना रहा है. भाजपा में आपसी मतभेद इतना है की ग्वालियर चम्बल संभाग में वो सारी सीटें हार सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोग फूटी आँख नहीं पसंद कर रहे और उनका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं .इसका फायदा पूरा कांग्रेस को होगा.


भाजपा की मुश्किल ये है की तीन बड़े नेता एक ही कद के शामिल हो गए हैं. वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दूसरे के कार्यक्रम में नहीं जा रहें हैं. तोमर और वीडी शर्मा को संघ की तरफ से कहा गया है की अगर वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिखे तो उनके लिए खतरा है.