मध्यप्रदेश सरकार या कारोबार
भोपाल : कोई कहता है विधायक बिकते हैं कोई कहता हैं विधायकों की मंडी सजी है मगर सच क्या है किसी को नहीं पता है सच जो सामने हैं वो यही है की कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं वो बिक गए उनकी मंडी लगी इन सब बातों को हम हटा देते हैं |
हम बात करते हैं सिर्फ आम जनता की इस पुरे लिखा का “शीर्षक” है “मध्यप्रदेश सरकार या कारोबार” वो सिर्फ इस लिए क्योकि नेता से लेकर आम जनता तक यही मानती है जब भी कोई भी विधायक दूसरी पार्टी में शामिल होता है तो वो पैसे लेता है या किसी पद के लिए जाता है |
मध्यप्रदेश में टहलते घूमते और लोगों की बात सुनते यही महसूस हुआ की विधायक बिकते हैं यहाँ और खरीदना आसान है सत्ता सिर्फ पैसों के दम पर चलती हैं |
खैर आम जनता इतना सोच रही हैं की जो पार्टी सत्ता पाने के लिए सरकार गिरा रही और विधायक पैसे पाने के लिए अपनी पार्टी को ही धोखा दे रहे हैं इसका मतलब साफ है की कमलनाथ की सरकार में कोई विधायक पैसे नहीं कमा पा रहा था दलाली या भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहा था तभी पैसे के लिए विधायकों ने खुद को बेंचा हैं|
अब चुनाव के समय जनता कौन सा रुख अपनाती है ये तो चुनावी दौर में पता चलेगा मगर आज जनता कमलनाथ को ईमानदार और विकास करने वाला नेता मानती है जिस कारण आम जनता उनके साथ ही खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है |