हैंड सनेटाइज़र से जा सकती है आंखों की रौशनी
कोरोना महामारी फैलने के बाद हैंड सैनेटाइजर का चलन बढ़ गया है. कहा जा रहा है कि सैनेटाइजर से हाथ धोने से कोरोना वायरस मर जाता है. इसके बाद देश में हैंड सनेटाइज़र की बाढ़ आ गई. हर कंपनी अपने हैंड सनेटाइज़र को दूसरे से बेहतर बता रही है. इस बीच, देश में हैंड सनेटाइज़र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में बिक रहे अधिकांश हैंड सनेटाइज़र में घातक मेथेनॉल मिला है. इसके अधिक इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी जा सकती है. अब डॉक्टर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं.
जानिए पूरा मामला
कंजुमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (CGSI) ने यह रिपोर्ट जारी की है. परीक्षण किए गए 122 नमूनों में से 5 में विषाक्त मेथेनॉल मिला है. वहीं 45 नमूने ऐसे रहे, जिनमें लेबल पर लिखी चीजे मेल नहीं खाती. रिपोर्ट की चौंकाने वाली बात यह रही कि 4% हैंड सनेटाइज़र में जहरीले मेथेनॉल मिले हैं, जिनके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि तंत्रिका तंत्र को क्षति और अंधापन.
31 अगस्त 2020 की सीजीएसआई की रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, महाराष्ट्र राज्य में बाजार में उपलब्ध हैंड सैनेटाइटर पर एक अध्ययन किया और प्रत्येक में अल्कोहल की मात्रा की जांच करने के लिए परीक्षण किए. उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या लेबल पर लिखी चीजें ही हैंड सनेटाइज़र में मिलाई गई हैं और क्या कोई ऐसी सामग्री है जो उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचा सकती है.