ग्वालियर-चंबल अंचल में संक्रमितों का आंकड़ा 13000 पार, कोरोना से ग्वालियर में चार मरीजों की मौत
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना से संक्रमित होने और मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 13,000 के पार हो गया है। वहीं ग्वालियर और शिवपुरी में एक दिन में चार-चार मरीजों की मौत हुई है।
सोमवार को शिवपुरी में पहली बार एक ही दिन में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 63 नए संक्रमित पाए गए। ग्वालियर में इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें दो ग्वालियर के, एक भिंड और एक दतिया का कोरोना संक्रमित था। यहां रविवार की देर रात जिला अस्पताल मुरार में बहोड़ापुर निवासी 72 वर्षीय मुस्ताक खान की मौत हो गई। मुस्ताक खान घर पर क्वारेंटाइन थे। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 102 पहुंच गई है।
उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट,आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम में हुआ रेपिड एंटीजन किट टेस्ट और प्राइवेट लैब की जांच में सोमवार को 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक 7295 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। शिवपुरी में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों में राधा खटीक, रासिद खान, वीरेंद्र जैन और रिटायर लैब असिस्टेंट गोविंद कुशवाह शामिल हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 16 मौतें हो चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी और रेपिड किट से कुल 63 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1518 हो गई है।