BhopalMadhya Pradesh

कांग्रेस ने कहा, न तो अच्छे दिन आए और न ही खातों में 15 लाख रुपए

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपने दिखाए थे, अच्छे दिन आएंगे, सभी के खातों में 15-15 लाख रुपए आएंगे। युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। मोदी जी की ये सारी बातें अब सिर्फ सपना बन कर ही रह गई है। न तो अच्छे दिन आए और न ही लोगों को 15 लाख रुपए मिले। जिला मुख्यालय भगवती गार्डन में हुए युवा कांग्रेस सम्मेलन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने यह विचार व्यक्त किए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने कहा कि इस सीट ने जनता ने बड़ी उम्मीद से जिसको चुना था, उसने बीच में ही गददरी कर जनता के विश्वास को तोड़ा है । अब जनता इसका हिसाब आने वाले चुनाव में लेगी । इस कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी शेषनारायण ओझा, विधायक देवेंद्र पटेल, रूपेश तंतवार, विकास शर्मा, हकीमउद्दीन, मनोज अग्रवाल, दौलत सेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन सांची युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय और विकास शर्मा ने किया ।


आपदा के नाम पर आश्वासन दे रहे शिवराज- कुणाल
सम्मेलन में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा के समय मुख्यमंत्री हवाई यात्रा करने के बाद बाढ़ पीडि़तों के सामने घडिय़ाली आंसू बहाकर इमोशनल ब्लैक मेल कर रहे हैं। खजाने में राशि की कमी का बहाना कर किसानों और बाढ़ पीडि़तों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों और बाढ़ पीडितों को मुआवजा नहीं मिलने पर युवा कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नींद हराम आंदोलन चलाएगी।