आरोप : दो पुलिसवाले खुद को सिंघम बता महिलाओं को पीटा, एक का पैर तोड़ा, एक को उठा ले जाने की धमकी दी
इंदौर। इंदौर के महू नाका चौराहे पर छत्रीपुरा थाने की पुलिस लोगों के भय और असुरक्षा का कारण बन गई है। फल ठेला लगाने से वसूली, रुपए या फल नहीं देने पर गाली-गलौज, मारपीट से आजिज आकर ठेला लगाने वालों ने हंगामा कर दिया। इन लोगों ने सड़क पर फल फेंक दिए और चक्काजाम कर दिया।
महू नाका पर शनिवार सुबह भी दो पुलिसकर्मी बाइक से अपने साथी के साथ आया और तीन महिलाओं समेत रिक्शे वालों को पीटा। मूंछ पर ताव देते हुए कहता है कि मैं सिंघम हूं। एक युवती को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी। चक्काजाम की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ठेले वालों का आरोप था कि छत्रीपुरा थाने का एक पुलिसकर्मी आएदिन कार्रवाई की धमकी देते हुए वसूली करता है। उनसे रुपए नहीं देने पर एक फल विक्रेता के साथ डंडे से बुरी तरह मारपीट की।
लोधा व्यापारी संघ के जितेंद्र व्यापारी ने बताया कि मजदूरों की मांग को लेकर तीन दिन चोइथराम मंडी बंद कर रखी है। इसलिए हम महू नाका पर माल बेचने आए थे। हमारे आधा दर्जन साथी सालभर यहीं पर माल बेचते हैं। पुलिस जवान आए-दिन अवैध वसूली करता है। रुपए और अनार के बक्से मांगता है। नहीं देने पर गालियां देते हैं। हमने टीआई को मामले की शिकायत की है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।