सिंधिया ने कहा, अतिथि का करेंगे स्वागत, विदाई पर जनता करेगी फैसला
ग्वालियर। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं तो उनका अतिथि के तौर पर स्वागत करेंगे। सिंधिया ने कहा कि वो और भाजपा किसी को निपटाने का काम नहीं करते सिर्फ विकास के लिए काम करते हैं। सिंधिया ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से जूझते हुए देश के लिए काम किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ टिप्पणी का काम करती है।
गुरुवार को ग्वालियर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनावी रणनीति का मंत्र दिया। सिंधिया ने कमलनाथ के ग्वालियर के दौरे पर कहा कि अपने घर में हर व्यक्ति का स्वागत करते हैं। जो भी अतिथि ग्वालियर आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। जब चुनाव आएगा तो जनता उचित निर्णय लेकर उन्हें यहां से वापस भेजेगी। सिंधिया ने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस सिर्फ राजनीति। हमें पूरी उम्मीद है कि जनता को अंचल के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हम सबका एकजुट प्रयास और समर्पण दिख रहा है। चुनाव के बाद टीम कमलनाथ को जनता वापस भेज देगी।
राहुल गांधी के नोटबंदी और लॉकडाउन को लेकर दिए बयान पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महामारी में सुरक्षा का वातावरण तैयार किया है। एक तरफ PM मोदी की विकासधारी सोच है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की टीप्पणी करने वाली सोच है. वहीं साल 2019 में व्यापम की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने सिंधिया से जयविलास पैलेस में मुलाकात की. युवाओं ने कहा कि सालभर से वो नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रकिया बीच में ही बंद हो गई. जल्द भर्ती नहीं हुई तो मजबूर होकर वो चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं. सिंधिया ने सभी युवाओं को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात कर जल्द नियुक्तियों का प्रयास करेंगे.