भोपाल में जेईई मेंस के पहले दिन 800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी
भोपाल। मध्यप्रदेश में तमाम शंकाओं और आशंकाओं के बाद आखिरकार जेईई मेंस की परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू हो गईं। 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली जेईई की परीक्षाओं को लेकर भोपाल में चार सेंटर बनाए गए थे। इन 4 परीक्षा केंद्रों पर 800 परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा दी। कोरोना को लेकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में जो डर था, वह परीक्षा केंद्र पर जाने के बाद चला गया।
विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में पक्के इंतजाम किए गए थे। हमें दो-दो बार सैनिटाइज किया गया। हर एक विद्यार्थी को 1 मीटर की दूरी पर बिठाया गया था। एक क्लास में 10 परीक्षार्थियों को ही बिठाया गया। नए मास्क दिए गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वहां से उनके घर तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया था, लेकिन परीक्षार्थियों ने बसों का उपयोग किया ही नहीं। वह अपने परिजनों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
परीक्षा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं
विद्यार्थियों के साथ पहुंचे अभिभावकों को किसी भी परीक्षा केंद्र के परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई इस वजह से विद्यार्थी उनके परिजन बाहर धूप में दिन भर इंतजार करते रहे। कोरोना को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई, लेकिन बाहर परीक्षार्थियों को लेने आए अभिभावक इसकी धज्जियां उड़ा रहे थे। वहां पर सुरक्षा गार्ड अभिभावकों को समझाते रहे कि दूरी बनाकर रखें, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ।