लापरवाही : ऑपरेशन से प्रसव के दौरान नवजात का हाथ फ्रैक्चर
दमोह। जिला अस्पताल में एक महिला के ऑपरेशन से प्रसव कराने के दौरान नवजात शिशु के हाथ फ्रैक्चर होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद नवजात के हाथों पर पट्टी लगाई गई।
कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम चीलघाट निवासी राजेश लोधी ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू लोधी 25 को प्रसव पीड़ा होने के चलते 13 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां पर उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सीजर ऑपरेशन कराने की बात कही। 14 अगस्त को उसकी पत्नी नीलू का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद बच्चे को तीन दिन तक गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया। महिला के पति राजेश ने बताया कि जब बच्चे को उनके हाथ में सौंपा गया, तब उसके बाएं हाथ में पट्टी बंधी थी, उन्होंने नर्सों से इसकी जानकारी ली तो बताया गया कि कुछ नहीं ऐसे ही बंधी है। इसके बाद 21 अगस्त को उसकी पत्नी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। इसके बाद जब वह बच्चे को घर लेकर गए तो बच्चा रो रहा था।
इसके बाद पुन: अस्पताल लाकर दिखाया तो डॉक्टर ने उसके हाथ का एक्स-रे कराने को कहा। जब बच्चे के हाथ का एक्स-रे कराया तो उसके हाथ में फ्रैक्चर था। राजेश ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर एवं नर्सों पर आरोप लगाया है कि उसके बच्चे का हाथ ऑपरेशन के दौरान ही लापरवाही के कारण फ्रैक्चर हुआ है। साथ ही उनसे यह बात छुपाई गई। उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
कुछ भी संभव है
फ्रैक्चर भी हो सकता हैनवजात शिशु की एक्स-रे रिपोर्ट में उसके बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर पाया गया था। जिसे प्लास्टर चढ़ाने के बाद अब बच्चा ठीक हो गया है। संभवत: हड्डी में जन्मजात फ्रैक्चर हो सकता है। -डॉ. एनके पटेल, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल
जांच कराएंगे
यदि मेरे पास इस तरह की शिकायत आती है तो निश्चित ही मामले की जांच कराई जाएगी।-डॉ. तुलसा ठाकुर, सीएमएचओ