आठनेर के CMO शेख अख्तर और छतरपुर के पूर्व CMHO वी एस वाजपेयी की कोरोना से मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में बैतूल के आठनेर के सीएमओ शेख अख्तर और छतरपुर के पूर्व सीएमओ वीएस वाजपेयी की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार तक मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 59433 मरीज़ हो चुके हैं। इनमें से 1323 की मौत हो चुकी है जबकि 45396 स्वस्थ होकर घर लौट गए। अस्पतालों में अभी भी 12714 मरीज़ भर्ती हैं।
बैतूल के आठनेर के सीएमओ शेख अख्तर नागपुर में और छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी वीएस वाजपेयी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएमएचओ बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन इम्यूनिटी वीक होने के कारण वीएस वाजपेई कोरोना की जंग हार गए।
संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार
मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। एमपी में 60 हजार के नजदीक कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचने वाला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश से 1252 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 17 मरीज़ों की मौत की भी खबर है और 943 मरीज़ स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे हैं। स्टेट मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार तक मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 59433 मरीज़ हो चुके हैं। इनमें से 1323 की मौत हो चुकी है जबकि 45396 स्वस्थ होकर घर लौट गए। अस्पतालों में अभी भी 12714 मरीज़ भर्ती हैं।