मूसलाधार बारिश से नर्मदा ज़बरदस्त उफान पर, बरगी डैम के 21 में से 17 गेट खुले
जबलपुर। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है। जिसके कारण बरगी डैम के 21 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं। कैचमेंट एरिया में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण डैम लबालब हो गया था। उसके बाद इसके 17 जल द्वार खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खुलने से इसके आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक 320 किमी के एरिया में बाढ़ के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
422.45 मीटर तक पहुंचा डैम का जलस्तर
जबलपुर शहर सहित संभाग भर में जारी मूसलधार बारिश से बरगी बांध लबालब हो चुका है। इसके कैचमेंट क्षेत्र में लगातार बारिश होने और मंडला-डिंडौरी का पानी बांध में प्रवेश करने से बांध अपने पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 के बेहद करीब पहुंच गया। सुबह बांध का जलस्तर 422.45 मीटर पर पहुंचने के बाद बांध प्रबंधन ने बारी बारी से गेट खोलते हुए 17 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ाना शुरू कर दिया।
जबलपुर से होशंगाबाद तक हाई अलर्ट
बांध के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया. ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट के तटों पर सायरन बजाकर अलर्ट के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बांध के अन्य निचले इलाके लोगों को डूब क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गयी है। पानी छोड़ने से बांध प्रबंधन ने नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक के 320 किमी लंबाई वाले क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सीहोर, खंडवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।