BhopalMadhya Pradesh

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हो रहे हाथी उत्सव हाथियों की मौज

सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में गुरुवार से सात दिवसीय हाथी उत्सव शुरू होने के साथ ही हाथियें की मौज भी शुरू हो गई है। खरेर नाके स्थित हाथी कैंप में सात दिना तक 6 हाथियों काे रखा जाएगा। इस दौरान सभी हाथियों की राेजाना मालिश होगी और उन्हें मनपसंद भोजन कराया जाएगा। इसमें गन्ना, मक्का, केला आदि भोजन परोसे जाएंगे। स्वास्थ्य का परीक्षण के साथ उनके नाखूनों की सफाई सहित अन्य टेस्ट किए जाएंगे।


एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि सात दिवसीय हाथी उत्सव का समापन 2 सितंबर को होगा। वहीं महावत का भी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। एसडीओ भदौरिया ने बताया सभी हाथी प्रशिक्षित हैं। इन्हें बाघ को पकड़वाने में महारत हासिल है। बाघ पकड़ने के दौरान इन हाथियों की मदद ली जाती है।


मढ़ई में विक्रमादित्य का केक काटकर मनाया जाएगा जन्मदिन
मढ़ई के खरेर कैंप में 6 हाथी हैं। इनमें अंजुमन (60), स्मिता (40), लक्ष्मी (9), प्रिया (30) एवं सिद्धनाथ (40) और 3 साल का विक्रमादित्य शामिल है। कैंप प्रिया उसकी बेटी लक्ष्मी तथा बेटा विक्रमादित्य एक ही परिवार के सदस्य हैं। एसडीओ भदौरिया ने बताया 2 सितंबर को विक्रमादित्य 3 वर्ष का हो जाएगा। मढ़ई में केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया जाएगा।