लॉकडाउन में हमें छोड़ गए ये 10 बेहतरीन सितारे, पढ़िए
बॉलीवुड के लिए 2020 काल बनकर उभरा, जी हां ये एक ऐसा साल चल रहा है जिसमें बॉलीवुड ने अपने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया. तो आइए आज जानते हैं, उन सितारों के बारे में जो इस साल यानि 2020 में हमें अलविदा कह गए.
1 जून के दिन बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया. उन्हें लीवर और किडनी से जुड़ी बीमारी थी.
फिल्म निर्देशक और एक्टर निशिकांत कामत का निधन लीवर सिरोसिस से की वजह से हुआ था, निशिकांत हैदराबाद के एक अस्पताल में अपनी अंतिम साँस ली.
शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (90) का निधन अमेरिका के न्यूजर्सी में हुआ. वह शास्त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखते थे. पंडित जी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया और उन्हें राष्ट्रिय सम्मान दिया गया.
बॉलीवुड की बेहतरीन कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी इस साल हमारा साथ छोड़ दिया. सरोज के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते सरोज खान को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज खान की अनिवार्य कोविड-19 जांच भी की गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी.
इस साल की सबसे बड़ी मर्डर मिस्त्री बनकर उभरा है सुशांत सिंह राजपूत निधन, जिसमें हाल ही में देश की सुप्रीम कोर्ट ने CBI जाँच के अंदेश दे दिए हैं.
ऋषि कपूर पिछले कुछ वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते 67 की उम्र में उनका निधन हो गया.
पद्म श्री अवार्डी देश के सर्वश्रेष्ट टैलेंट इरफ़ान खान का भी निधन इस साल हुआ, एक्टर के निधन ने देश की जनता को हिलाकर रख दिया. आपको बता दें, एक्टर को मुंबई के कोकिला बहन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था.
उम्र संबंधी बीमारियों के वजह से बासु चटर्जी ने ली आखरी साँस
बॉलीवुड में छोटी सी उम्र में सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा कर चुके मथुरा के मोहित बाघेल का भी निधन हो गया. बताया जाता है कि उन्हें भी कैंसर हुआ था.
बॉलीवुड में अपने किरदार सूरमा भोपाली के लिए मशहूर रहे, जगदीप जाफरी भी इस साल हमें छोड़ कर चल दिए.