मध्यप्रदेश में पैसा नहीं है तो आप कुछ भी नहीं, मरीज को बना लेते हैं बंधक
मध्यप्रदेश में सबकुछ पैसे के लिए होता है, सबकुछ पैसे से चलता है। यहां सरकार भी पैसे के लिए गिराई जाती है, पैसे से सरकार बनाई भी जाती है। अगर पैसे खत्म हो जाए तो मरीज किए इलाज को घर भी नहीं जाने दिया जाता। उसको अस्पताल में बंधक बना लिया जाता है। यह सबकुछ संभव है मामा शिवराज सिंह चौहान की सरकार में। यहां पैसा ही माई बाप है।
मध्यप्रदेश के शाजापुर में मरीज के साथ ऐसे ही कुछ अमानवीय घटना सामने आई है। कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच यह खबर लोगों को डरा रही है। अस्पताल ने मरीज़ को बिस्तर से बांधकर रखा क्योंकि वह इलाज का बिल नहीं चुका पा रहा था।
60 वर्षीय लक्ष्मीनारायण दांगी को पेटदर्द की शिकायत के चलते भर्ती किया गया था। इलाज का खर्च बेटी नहीं दे सकी तो अस्पताल ने दांगी को रस्सियों से बिस्तर पर बांध दिया। हालांकि अस्पताल प्रशासन अपना झूठ छिपाने के लिए दावा कर रही है कि मरोड़ से परेशानी में दांगी को चोट न लग जाए इसलिए बांधा गया था।
हालांकि मरीज की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद शासन की तरफ से आदेश जारी हुए हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।