मेला प्राधिकरण के कन्वेंशन हॉल में होगा कांग्रेस सदस्यता का कार्यक्रम
ग्वालियर : कांग्रेस ने भी महा सदस्यता अभियान की घोषणा की है. वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बुधवार 26 अगस्त को कांग्रेस में सदस्यता अभियान चलायेगी जिसमें हजारों नागरिकों के कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया है. उसकी परमिशन देर रात दोबारा कॉंग्रेस को प्रशासन ने दे दी.
दोपहर एक बजे मेला परिसर स्थित कन्वेंशन हॉल में कांग्रेस का महा सदस्यता अभियान प्रारंभ होगा. सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, मप्र शासन के पूर्व सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह, पूर्व नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, विधायक केपी सिंह, बाबू जंडेल, बैजनाथ कुशवाहा, गोपाल सिंह चैहान, घनश्याम सिंह, प्रवीण पाठक, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में हजारों नागरिक कांग्रेस की सदस्यता लेकर संकल्प लेंगे कि “कांग्रेस के रहेंगे संग, भाजपा से करेंगे जंग”.
कॉंग्रेस की ओर से अशोक तोमर ने आयोजन की परमिशन ली थी. जो कल प्रशासन ने निरस्त कर दी थी। इसके बाद कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कलेक्टर व एसपी से बात की. इस चर्चा के बाद कलेक्टर व एसपी ने आयोजन की उन्हें परमिशन दे दी.
गंगाजल से हुआ शुद्धिकरण
भाजपा ने तीन दिनों तक जिन स्थानों पर कार्यक्रम किये उन सभी स्थानों का मंगलवार को कांग्रेस ने गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया. मेला परिसर का कन्वेंशन हॉल भी उसी स्थान में से एक है जहाँ तीन दिनों तक भाजपा का सदस्यता ग्रहण समारोह चला.