सिरफिरे शिक्षक ने छात्रा को पत्थर लेकर दौड़ाया, थप्पड़ जड़े, दुपट्टा छीनकर पैरों से कुचला
बैतूल। बैतूल में सरफिरे शिक्षक ने मानवता को शर्मसार करते हुए पहले पत्थर लेकर मारने दौड़ा, उसके बाद छात्रा पर थप्प्ड़ बरसाए और उसके दुपट्टे खींच कर पैरों से जमीन पर घसीटता रहा। मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है।
बैतूल के जीएच कॉलेज में एडमिशन की कार्यवाही के दौरान एमकाम की छात्रा कालेज पहुंची थी। कालेज परिसर में छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी इस दौरान एक शिक्षक उसके पास आया और उसने बोला कि वह उसे क्यों घूर रही है।
छात्रा ने ऐसा करने से इनकार किया तो शिक्षक ने हाथ में पत्थर उठाकर छात्रा को मारने की कोशिश की तो छात्रा अपनी जान बचाने के लिए भागी। जहां शिक्षक उसके पीछे भागता रहा जैसे ही छात्रा कॉलेज के अंदर गई शिक्षक भी अंदर पहुंच गया और उसने छात्रा को पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। इसके बाद उसका दुपट्टा छीन लिया और पैर से दुपट्टा घसीटते हुए ले गया।
पूरी घटना कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं कालेज प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस कालेज पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर उसे हवालात में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ तत्काल में धारा 151 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। छात्रा के बयान के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
बैतूल के नगर निवासी विनोवा वार्ड निवासी शिक्षक नरेंद्र सराठे उड़दन गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है। वह कॉलेज किस लिए गया था यह किसी को पता नहीं है। इस घटना के बाद कालेज परिसर में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।