रार : अगर सिंधिया ने सरकार ना गिराई होती तो सभी किसानों के कर्ज माफ हो जाते
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव की सरगर्मी के बीच एक बार फिर कर्जमाफी का मुद्दा गर्म हो चुका है। किसानों के कर्जमाफी पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के उठाने ने पूर्व कमलनाथ सरकार को घेरा। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कर्ज माफी सभी किसानों की हो गई होती अगर सिंधिया ने अगर सरकार नहीं गिराई होती।
सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में कर्ज माफी हो जएगा नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। मैंने 11 महीने तक इंतजार किया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के किसानों के कर्ज के दावों को झूठा बताते हुए जमकर कोसा।
भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए भाजपा के सारे दावों की धज्जियां उड़ा दिया। दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि सिंधिया ने स्वयं ट्वीट करके किसानों के कर्ज माफी की बात कही है।
के.के. मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, शिवराज जी,ग्वालियर में फर्जी सदस्यता अभियान में आज आपने फिर एक और झूठ बोला,कहा-कमलनाथ सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्ति के नाम पर धोखा किया! अब आपके ही बगल में खड़े अन्य झूठों के इन प्रमाणों को भी देख लीजियेगा,झूठे कौन-कौन हैं?
केके मिश्रा ने, केके मिश्रा ने प्रधुम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया के भी पुराने ट्वीट शेयर किए हैं