मंत्री जी को नहीं है कोरोना का डर, सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के इतर कर रहे हैं जनसभा
मंदसौर: राज्य भर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. लेकिन सावधानी से इतर राजनेता कोरोना संक्रमण फैलाने में लगे हैं. इसी तरह मंदसौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद भी बीजेपी नेता उपचुनाव का प्रचार कर रहे हैं. इस चुनावी प्रचार में वो और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आज सुवासरा में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के दौरे पर देखने को मिला.
दरअसल, उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की तरफ से आज एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही भारत सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया.
ऐसे में सुवासरा के लोगों को डर सता रहा है कि नेताओं के ये दौरे इलाके के लिए बड़ी मुसीबत न बन जाएं. आपको बता दें कि जिले में रविवार को कोरोना के 18 नए केस आए थे. इससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है.
अतः इस मुश्किल हालात के समय में ग्वालियर खबर आप सभी से निवेदन कर रही है कि इस तरह के किसी भी आयोजन में शामिल होने से बचें और कोरोना को फैलने से रोकें.