BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की, बचाया गया

जबलपुर। जबलपुर के कोविड केयर सेंटर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल से रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद उसे बचा लिया गया। मरीज ने वार्ड की खिड़की से बाहर निकलकर छलांग लगाने का प्रयास किया। घटना सुबह की है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।


किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अस्पताल का स्टाफ नीचे कंबल और चादर तान कर खड़े हो गया था। अभी ये मालूम नहीं चल पाया है कि मरीज ने ये कदम क्यों उठाया। लेकिन घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिख दिया है।


मरीज दे रहा था धमकी
जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीज को करीब छह दिन पहले यहां एडमिट कराया गया था। रविवार सुबह वार्ड में कर्मचारी नहीं थे और वार्ड का दरवाजा बाहर से बंद था। तभी मौके का फायदा उठाकर मरीज खिड़की खोलकर भवन के छज्जे पर चढ़ गया और नहीं रहना यहां, कूद जाऊंगा, भाग जाऊंगा की धमकी देने लगा। वह कभी छज्जे पर खड़े होकर कूदने की धमकी देता और कभी जमीन की तरफ पैर लटकाकर छज्जे पर बैठ जाता।
पहले अस्पताल प्रबंधन ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसका रेस्क्यू किया गया।