जयभान पवैया को सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनाया
ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ग्वालियर के दिग्गज भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ने मना लिया है। पवैया ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से नाराज चल रहे थे। मुख्यमंत्री से आधे घंटे की बातचीत के बाद अब वे उपचुनाव की तैयारियों में साथ देंगे और उपचुनाव में घर-घर जाकर सिंधिया समर्थक प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगेगे।
दरअसल, जयभान सिंह पवैया इसी साल मार्च से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी नाराजगी की वजह भी बता दी थी। इसके बाद उन्होंने कई बार ट्वीट के माध्यम से भी इसे जताया था।
पवैया का सिंधिया परिवार से विरोध था
जयभान सिंह पवैया की राजनीति ग्वालियर में सिंधिया परिवार के विरोध में रही है। जयभान सिंह पवैया पिछला चुनाव सिंधिया के खास समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर से हार गए थे। प्रद्युम्न सिंह जीतने के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री बने। कांग्रेस सरकार के पतन के दौरान विधायकी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
पार्टी से बना ली थी दूरी
प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर से अब चुनाव लड़ेंगे। ये क्षेत्र जयभान सिंह पवैया का भी गढ़ है। इसी बात को लेकर पवैया पार्टी से नाराज चल रहे थे। भाजपा ने पवैया की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें प्रदेश समन्वय की जिम्मेदारी थी। लेकिन पवैया पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली एक भी बैठक में नहीं आए और पार्टी से दूरी बना ली। चुनाव से पहले इस तरह से एक दिग्गज नेता के नाराज होने से भाजपा को बगावत का डर सता रहा था।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाया
दो दिन के लिए ग्वालियर पहुंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को जयभान पवैया को खुद फोन कर बुलाया और उनसे एकांत में करीब आधा घंटे चर्चा की। इसके बाद दोनों भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभात झा भी मौजूद थे। सभी का आमना-सामना हुआ। सिंधिया ने पवैया से पहले नमस्कार किया और उनके कंधे पर प्यार से हाथ रखा। बताया जा रहा है कि सिंधिया और पवैया की अलग से मुलाकात आज रात तक हो सकती है।