Madhya Pradesh

मैं प्रचार न कर पाऊं, इसलिए बीजेपी कोरोना वायरस के बहाने करना चाहती है कैद : कन्हैया लाल अग्रवाल

गुना: राज्य में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है. हर रोज हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं गुना में भी कई जगहों पर पाबंदी लगाई गई है. जिसे लेकर बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के दबाव में जबरन पूरे एरिया को लॉक करने के लिए बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सदर बाजार को पूरी तरह बंद करके मुझे घर में कैद करने की कोशिश की जा रही है. यहां सदर बाजार में कंटेनमेंट जोन बनाये जाने से साफ है बीजेपी वाले मुझे 15 दिन घर बैठाएंगे, फिर 15 दिन और बढ़ा देंगे. मंत्रीजी यह नहीं जानते हैं कि इससे उनका ही नुकसान होने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता में आक्रोश है, जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी.

पूर्व मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सिसोदिया की पत्नी कोरोना पॉजीटिव निकली हैं. उस घर में तीन-चार परिवार रहते हैं, लेकिन प्रशासन ने वहां कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया, सिर्फ एक जाली लगा दी. कहीं न कहीं मंत्री के दबाव में प्रशासन कंटेनमेंट जोन की मनमानी कर रहा है.

कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल ने भाजपा के इशारे पर प्रशासन द्वारा काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि होटल सम्राट में मालिक का आधा घर ही कंटेनमेंट बनाया गया, क्योंकि होटल सम्राट भाजपा का चुनावी कार्यालय है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें पोहरी गुना- बमोरी सीट भी शामिल है. इसीलिए यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी तकरार छिड़ी है.