ग्वालियर में कोरोना वायरस से माैतों का आंकड़ा बढ़ा
ग्वालियर कोरोना मरीजों की संख्या का घटना-बढ़ना जारी है। जुलाई माह के मुकाबले अगस्त में रिकवरी रेट में भी 7 फीसद का इजाफा हुआ है, लेकिन शहर के लिए बढ़ते मौत के आंकड़े बड़ी चिंता का कारण बन चुके हैं। जुलाई माह तक जिले में कुल 16 मौत हुई थीं, जबकि 17 दिन में 24 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं गंभीर रोगों से ग्रस्त लोग शामिल हैं। हालत यह है कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वेंटिलेटर से कोई मरीज अब तक अपने घर दोबारा नहीं पहुंच सका है।
जिले में कोरोना का पहला मरीज 24 मार्च को चेतकपुरी में मिला था। जबकि कोरोना से पहली मौत 10 मई को डबरा निवासी 76 वर्षीय गंगाराम रोहिरा की हुई थी। जून माह तक जिले में केवल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज हुई थी। जुलाई के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा शुरू हो गया था। साथ ही मरीजों की मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे थे।
मौत के पहले कुछ पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी। जिसके जरिए प्रशासन के आंकड़े मेंटेन भी रहे थे, लेकिन अगस्त माह प्रशासन एवं शहर के लिए काफी भारी रहा है। मरीज बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हुई है। जिस पर अंकुश लगाने में डॉक्टर भी नाकाम रहे हैं। हालांकि मृतकों में सभी की उम्र 50 से अधिक थी या फिर गंभीर रोग से ग्रस्त थे।
मई माह में दो और जून में भी दो मरीजों की मौत हुई थी। जून माह तक जिले में केवल 4 मौत दर्ज हुई थीं। जुलाई माह में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। अगस्त में अब तक 24 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी रेट में 7 फीसद का इजाफा
जिले में जुलाई माह में कुल 1888 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1480 थी। इस प्रकार रिकवरी रेट 78.38 प्रतिशत था। जबकि अगस्त माह के 17 दिन में 1241 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 1057 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी पहुंचे हैं। इस माह का रिकवरी रेट 85.17 फीसद रहा है, जो पिछले माह की तुलना में करीब 7 फीसद अधिक है।
दूसरे जिलों के मुकाबले शहर की स्थिति
इंदौर में रिकवरी रेट 65.57 फीसद रही है, जबकि जबलपुर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 68.32 फीसद है। इन जिलों के मुकाबले ग्वालियर की स्थिति काफी बेहतर है। क्योंकि जिले में अब तक कुल 3492 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 2772 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 79. 38 फीसद है।