Indore

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर, राजधानी में भोपाल फिर से नंबर एक पर

भोपाल : स्वच्छ सर्वे में इंदौर एकबार फिर से देश का स्वच्छ शहर का तमगा हासिल किया है। वहीं भोपाल देश की सबसे साफ-सुथरी राजधानी में एकबार फिर से नंबर एक पर रहते हुए अपने तमगे को बरकरार रखने के साथ रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए 19वें नंबर से 7वीं रैंक पर आ गया है।

भोपाल को 7वीं रैंक मिलने के साथ कैरी योर ऑन बैग जैसे कई नवाचारों के कारण स्पेशल अवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही स्वच्छतम राजधानी का स्टेटस बरकरार रखा गया है। अवॉर्ड की अधिकृत घोषणा कर दी गई है। इंदौर को लगातार चौथी बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है। भोपाल को केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी अवॉर्ड देंगे।

तीन सर्वेक्षण में मप्र के 20 शहर बीते तीन स्वच्छ सर्वेक्षणों में मप्र के 20 शहर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 शहरों में रहे हैं। इंदौर लगातार तीन बार नंबर-1 पर है, जबकि राजधानी भोपाल स्वच्छ राजधानी का तमगा हासिल किए हुए हैं।