Madhya Pradesh

कमलनाथ सरकार में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की तैयारी

भोपाल। कमलनाथ सरकार में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की शिवराज सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। गृह विभाग से इसका निर्देश मिलते ही पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के मामलों के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।

बीजेपी के कई नेताओं ने सरकार से शिकायत की थी कि कांग्रेस सरकार में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। यह सब मामले राजनीति से प्रेरित बताए जा रहे हैं। इस तरह की शिकायत करने वालों में भाजपा सांसद, विधायक से लेकर मंत्री तक शामिल हैं।


सूत्रों के अनुसार इस शिकायत को सरकार ने गंभीरता से लिया और गृह विभाग को मामले में वैधानिक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे। गृह विभाग ने फौरन ऐसे मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस मुख्यालय को निर्देश दिए. मुख्यालय जानकारी जुटाने के लिए सभी जिलों के एसपी की मदद ले रहा है। प्रदेश के सभी एसपी से ऐसे मामलों की जानकारी मांगी गई है. केस वापस लेने की प्रक्रिया प्रत्याहरण कानून के तहत होगी।