पुलिस ने नाले में कूदकर आरोपी को पकड़ा, बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला
रायसेन: कोरोनाकाल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बड़ी ही कठिन होती जा रही है. एकतरफ उन्हें बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है तो दूसरी तरफ अपराध पर भी लगाम लगानी है. इस दौरान कौन कोरोना पॉजिटिव हो पता नहीं. कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के रायसेन में.
रायसेन जेल में बंद बलात्कार का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है.18 अगस्त सुबह 11 बजे आरोपी मचल सिंह को पेट दर्द की शिकायत के बाद जेलकर्मी निरंजन सिंह और प्रदीप वर्मा जिला अस्पताल लेकर आए थे. जहां से उसने भागने की कोशिश की थी. पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था.
बलात्कार का आरोपी भागते हुए जिला अदालत के पीछे के नाले में कूद गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए जेलकर्मी निरंजन सिंह और प्रदीप वर्मा भी उसके पीछे नाले में कूदे और उसे पकड़ लिया था.
पुलिस ने बताया था कि दुष्कर्म के आरोपी मचल सिंह की तबीयत खराब होने पर जेलकर्मी जिला अस्पताल लेकर गए थे. डॉक्टर ने उसे सामान्य जांच के बाद एक्स-रे कराने की सलाह दी थी. आरोपी मचल सिंह को एक्सरे रूम ले जाने से पहले साथ आए जेल कर्मियों ने उसकी हथकड़ी खोल दी. आरोपी मौके का फायदा उठाकर एक्स-रे कर रहे डॉक्टर को धक्का देकर भाग निकला था.
मचल सिंह भागते हुए जिला अदालत के पीछे बह रहे नाले में कूद पड़ा. उसके पीछे दोनों जेलकर्मी भी नाले में कूद गए. उन्होंने मचल सिंह को पकड़ लिया और फिर से जिला अस्पताल ले जाकर उसकी जांच कराई. मचल सिंह की सारी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई थी. आरोपी का कोरोना सैंपल भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.