NationalNews

फेक न्यूज और हेट स्पीच लोकतंत्र को पहुंचा रहे हैं नुकसान, सरकार से हर भारतीय को करना होगा सवाल – राहुल गांधी

एक अमेरिकी अखबार में फेसबुक को लेकर हालिया लेख पर भारत में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फेसबुक विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि हम कभी भी फेक न्यूज, हेट स्पीच और पक्षपात के जरिए मेहनत से पाए गए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचने नहीं देंगे. वॉल स्ट्रीट जनरल के खुलासे पर हर भारतीय को सरकार से सवाल पूछना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले कल राहुल गांधी ने वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी और आरएसएस पर ट्वीट करके निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘बीजेपी और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है. वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं. वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं.’

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि बीजेपी के नेता गलत जानकारी और नफरत फैलाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रियंका गाँधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने फेसबुक के आधिकारियों से सांठगांठ भी की, ताकि सोशल मीडिया पर नियंत्रण बना रहे.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता पर भड़काऊ पोस्ट पर फेसबुक की ओर से एक्शन नहीं लेने की एक रिपोर्ट को साझा किया है. अपनी पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा, भारत के ज्यादातर मीडिया चैनल के बाद अब सोशल मीडिया की बारी है. भारतीय जनता पार्टी नफरत और दुष्प्रचार फैलाने के लिए हर तरह के हथकंडे का इस्तेमाल करती थी और अभी भी कर रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि फेसबुक जो आम जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सरल और माध्यम है, उसका भी इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भ्रामक जानकारी और नफरत फैलाने के लिए किया. इतना ही नहीं फेसबुक कोई कार्रवाई न कर पाए इसके लिए बीजेपी ने फेसबुक के आधिकारियों से सांठगांठ भी की.

गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में भारत में फेसबुक को लेकर एक खबर छपी थी. जिसमें फेसबुक पर आरोप लगाया था कि फेसबुक इंडिया बीजेपी व अन्य दक्षिणपंथी नेताओं के हेट स्पीच के बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. इस खबर में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक अगर इनपर कोई कार्यवाही करता है तो देश में उसके व्यापार पर असर पड़ेगा. जिसके बाद से देश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप को दौर चल पड़ा है.