सरकार की राज्य के नागरिकों को ही सरकारी नौकरी अगर जुमला साबित हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी – कमलनाथ
भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सरकारी नौकरियों में राज्य के नागरिकों को आरक्षण देने की घोषणा की है. इस घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाए, इस बात का ध्यान रखा जाए. अगर यह सिर्फ चुनावी घोषणा रह गई तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘हमने युवा स्वाभिमान योजना लागू कर युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय किये. आपकी 15 साल की सरकार में प्रदेश में बेरोज़गारी की क्या स्थिति रही, यह किसी से छिपी नहीं. युवा हाथो में डिग्री लेकर नौकरी के लिये दर – दर भटकते रहे.’
आगे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘क्लर्क व चपरासी की नौकरी तक के लिये हजारों डिग्री धारी लाइनों में लगते रहे. मज़दूरों व ग़रीबों के आंकड़े इसकी वास्तविकता खुद बयां कर रहे हैं. अपनी पिछली 15 वर्ष की सरकार में कितने युवाओं को आपकी सरकार ने रोजगार दिया, यह भी पहले आपको सामने लाना चाहिये.’
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘चलिये आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे , आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ़ घोषणा बन कर ही ना रह जाये.’
शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘प्रदेश के युवाओं के हक़ के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो , वे ठगे ना जाये , यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये , इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.’