इतनी जल्दी तुम्हें नहीं छोड़ेंगे अब ऐसा कह रहा ये खतरनाक वायरस
पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. और अब कोरोना के कहर को देख कर लग रहा है भइया ये भारत में बोरिया बिस्तर समेत रहने आया है.
कुछ राज्यों में इस महामारी को लेकर स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. वहीं, कुछ राज्यों में हालात सुधर भी रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी माना जा रहा था कि कोरोना वायरस नियंत्रण में है. लेकिन, इसी बीच दिल्ली से ऐसी खबर सामने आई जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि जो मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वह दोबारा संक्रमित होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.
दरअसल, पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में ठीक हो चुके दो मरीज फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एक बार फिर मरीज इलाक के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. वहीं, द्वारका (Dwarka) स्थिति एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने भी कहा है कि उनके यहां भी एक ऐसा मामला आया है हॉस्पिटल का कहना है कि उनके यहां एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका था. लेकिन, वह दोबारा संक्रमित पाया गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम द्वारा संचालित कोरोना हॉस्पिटल में एक नर्स के साथ भी ऐसा हुआ है. ठीक होने के बाद वह दोबारा संक्रमित हो गई हैं. इस रिपोर्ट ने सरकार और प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है.
आकड़ों की दर
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,49,153 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केसों की संख्या 10,852 है. जबकि, 1,38,301 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं, 4214 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त महीने में कोरोना की जांच कम हुई है. 15 अगस्त तक 2.58 लाख सैंपल की जांच हुई है. जबकि, जुलाई महीने में इसी अवधि के दौरान 3.13 लाख सैंपल की जांच हुई थी.
क्या कहती है सरकार
सरकार का कहना है कि कोरोना के मामले कम होने से जांच की संख्या भी कम हुई है. हालांकि, अधिकारी का कहना है कि जांच कम हुई है ये कहना गलत होगा. उन्होंने यह जरूर कहा कि समय़ अवधि में कम-ज्यादा जरूर हो सकता है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है.
हर इंसान अब कोरोना से त्रस्त है सबके मुँह से हर समय यही निकलता है कि –
बस बहुत हो गया अब तुम इतना बता दो कि अतिथि तुम कब जाओगे