Bhopal

सैनिक कल्याण बोर्ड में करोड़ों का घोटाला, ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

भोपाल : मध्यप्रदेश के सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के नाम से बैंक खाता खोलकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। बोर्ड में हुए इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है। ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में गृह विभाग के कई बड़े अफसरों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। करोड़ों रुपए के गबन के मामले में ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन सीआईडी में मामले की एक और शिकायत होने की वजह से जांच अधर में अटकी थी। पुलिस मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद इस घोटाले की पूरी जांच ईओडब्ल्यू को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

बड़े अफसरों के नाम शामिल

इस घोटाले में सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारियों के अलावा गृह विभाग के कई बड़े अफसरों का नाम भी सामने आ रहा है। यही कारण है कि अब गृह विभाग में इन अफसरों के नाम को लेकर चर्चा होने लगी है। ईओडब्ल्यू ने घोटाले से जुड़े तमाम दस्तावेजों को जुटाना शुरू कर दिया है। यह मामला काफी साल पुराना है, इसलिए बोर्ड के स्तर पर तमाम दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।

क्या है मामला


ईओडब्ल्यू को मिली शिकायत के अनुसार सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारी नीरज चतुर्वेदी ने कई साल पहले सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के नाम से फर्जी अकाउंट खुलवाया था। इस अकाउंट में करोड़ों की राशि अलग-अलग मामलों को लेकर ट्रांसफर की गई। जब इस बात का पता चला तो 2019 में सहायक संचालक कर्नल अश्विनी कुमार ने घोटाले का खुलासा किया। चतुर्वेदी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। आरोप है कि फ़र्जी अकाउंट से राशि खुद के और दूसरों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई। इनमें प्रॉपर्टी ब्रोकर, भू-स्वामी, एसोसिएट से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू तमाम लोगों के नाम को लेकर अपने स्तर पर दस्तावेज जुटाना शुरू कर दिया है।