देशभर में कहीं तो बाढ़ तो कहीं बारिश का है इंतजार
मंदसौर: प्रभु की है अद्भुत माया, कहीं धूप तो कहीं छाया. इस लोकोक्ति को देश की मौजूदा हालत बिलकुल सही साबित कर रहे हैं. एक ओर जहां देश के कई हिस्सों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर में इन दिनों बारिश ना होने की वजह से किसान बेहद परेशान हैं.
बारिश में हो रही देरी के कारण किसानों की फसलें सूखकर पीली पड़ने लगी हैं. किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं. उनकी मानें तो समय रहते अगर पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी.
सोयाबीन के खेतों में लहलहाती फसलें अब सूखने लगी हैं. इल्लियां सोयाबीन, उड़द, मूंग और मक्का समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर रही हैं. जिसके कारण कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों पर अब दवा और खाद का भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. विशेषज्ञ फसलों की रक्षा के लिए किसानों को नुकसान से बचाने के उपयुक्त तरीके अपनाने की सलाह दे रहे हैं.
मंदसौर के किसानों को बारिश का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ मंडला में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. मंडला में रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नर्मदा, बंजर, मटियारी व हालोन नदियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है. कईं गांव, कस्बों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.