फिल्म ‘दृश्यम’ के डायरेक्टर निशिकांत कामत का लीवर सिरोसि से निधन
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए चर्चित निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है. आपको बता दें, वो बीते कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी. निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी और वो आईसीयू में भर्ती थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका निधन हो गया है. उनकी मौत की रीतेश देशमुख ने की है. जानकारी के मुताबिक वो हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि उनकी मौत के सही समय को लेकर अभी जानकारी प्राप्त नहीं आई है.
हॉस्पिटल की ओर से आए बयान में कहा, “मिस्टर निशिकांत कामत (50 वर्ष, पुरुष) को 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला.”
निशिकांत निर्देशक के साथ-साथ एक्टर भी थे जहां उन्होंने अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम’, इरफान खान स्टारर ‘मदारी’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया, वहीं ‘हाथ आने दे’, ‘सतच्या आत घरात’ (मराठी), ‘404 एरर नॉट फाउंड’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘फुगे’, ‘डैडी’, ‘जूली-2’, ‘भावेश जोशी’ जैसी कई मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग भी की.