National

इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है 17 अगस्त

1941: पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया.

1978: तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया था. बेन अबरूज़ो, लैरी न्यूमैन और मैक्स एंडरसन को अटलांटिक महासागर पार करने में छह दिन लगे.

1987: हिटलर के क़रीबी रूडोल्‍फ हेस जेल में मृत पाए गए. पश्चिमी बर्लिन के स्पैनडाउ जेल में 93 वर्षीय हेस का शव मिला.

1998: अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की एक पूर्व कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ अपने अनुचित रिश्तों की बात स्वीकार की थी.

1999: तुर्की में ज़ोरदार भूकंप के कारण कम से कम एक हज़ार लोगों की जान गई. 17 अगस्त 1999 को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी.