Corona VirusMadhya Pradesh

लापरवाही : कोरोना से ठीक होने के दो दिन बाद ही मंत्री सिलावट ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इंदौर। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का एकबार फिर से लापरवाही भरा रवैया सामने आया है। कोरोना संक्रमित होने से पहले वो लगातार बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखते थे। अब कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से घर आने के दो दिन बाद ही उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर रविवार को रेसीडेंसी कोठी में बैठक की। बैठक में कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया गया।


रविवार की बैठक में मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर में कोरोना के संदर्भ में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए और इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाना चाहिए। वहीं, इंदौर में गुंडों बदमाशों पर पुलिस-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।