HealthNational

क्या चिकन खाने से फैल रहा है कोरोना ? जानिए सच्चाई.

कोरोना महामारी के इस दौर में लोग बाहर का खाना खरीदने से बच रहे हैं। लोगों में इस बात का डर है कि इससे वायरस फैल सकता है। इसी कड़ी में अब ब्रॉयलर चिकन को लेकर भी लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है। दावा किया जा रहा है कि ब्रॉयलर चिकन खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ इस दावे को फैलाया जा रहा है। महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलती जानकारियों को साझा करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। सरकार इन जानकारियों पर समय-समय पर प्रतिक्रिया देती है।

ब्रॉयलर चिकन को लेकर एक सक्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि ब्रॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाया गया है।

“मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप ब्रॉयलर चिकन न खाएं और कृपया इसे हर जगह शेयर करें।

इसे ट्विटर, वॉट्सऐप और फेसबुक यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। सरकार ने इसे अफवाह करार देते हुए सिरे से नकार दिया है।

सरकारी फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। @PIBFactCheck नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि यह दावा झूठा है। ट्वीट में कहा गया है कि ब्रॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने का अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, इसलिए यह खबर फर्जी है।
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आए थे, जिनमें दावा किया गया था कि बकरे के मीट में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके साथ ही यह भी अफवाह फैली कि अंडा और मछली खाने से भी कोरोना वायरस फैलता है। लेकिन तब भी सरकार ने इसे अफवाह करार देते हुए इस दावे को फर्जी करार दिया था।