चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे होगा, भोपाल में अटलजी की प्रतिमा लगेगी
भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि पर चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे होगा और भोपाल में अटल जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अटल बिहारी वाजपेयी को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि अटल जी किसी दल के नहीं, देश के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे। नेहरू जी की लोकप्रियता के समय उन्होंने लोकसभा में सरकारी नीतियों की आलोचना की थी। तब नेहरू जी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दिन भारत के पीएम बनेंगे।
दुनिया को चौंकाते हुए किया था परमाणु परीक्षण
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अटलजी इंदिरा गांधी के साथ खड़े थे। अटलजी ने तय किया भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न करेंगे। जब वे प्रधानमंत्री हुए तो उन्होंने दुनिया को अचंभित करते हुए पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। शिवराज ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गंजबासौदा में पंजाब मेल का स्टॉपेज करवाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी खुद उनके अनुरोध पर तत्कालीन रेलमंत्री के पास पहुंच गए थे।
शिवराज ने आगे कहा- जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया। मैंने अटलजी से यह अनुरोध किया तो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा कि तुम आज संकट में हो, मैं इस समय तुम्हारा साथ कैसे छोड़ सकता हूं?