देश को आत्मनिर्भर नेहरू ने बनाया था, मौजूदा सरकार सब कुछ बेंच रही है : कांग्रेस
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि क्या मौजूदा सरकार लोकतंत्र में विश्वास करती है. हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है. आत्मनिर्भर भारत की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि क्या सरकार लोकतंत्र में विश्वास करती है? इसके बारे में सोचने की जरूरत है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आत्मनिर्भर भारत की स्थापना की थी. लेकिन इस सरकार ने सब कुछ बेच दिया.
गौरतलब है कि आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की से आत्मनिर्भर भारत का एक खाका पेश किया. पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कुछ महीने पहले तक एन-95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी चीजों को लेकर में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, एक समय था, जब देश में हमारी कृषि व्यवस्था बेहद पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरें. आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं बल्कि अपनी क्षमताओं, अपनी क्रिएटिविटी, अपनी स्किल्स को भी बढ़ाना है.