मध्य प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1014 नए केस मिले
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार देर शाम तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सर्वाधिक मामला है। प्रदेश में 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 870 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 694 तक पहुंच गया था, जो गुरुवार को 42618 हो गए।
कोरोना को हराने के लिए अब 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे।
बुधवार को प्रदेशभर में 20 हजार 242 सैंपल लिए गए। इनमें से 19 हजार 210 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 1014 पॉजिटिव पाए गए। 189 सैंपल रिजेक्ट हो गए। एक दिन में कुल 5% की दर से संक्रमित केस मिले। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 72 लाख 46 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। कुल 31835 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव लाना जरूरी है, जिससे वे कोरोना संक्रमण की समस्या के साथ ही जीवन जीने की आदत डाल सकें। नागरिक सुरक्षित व्यवहार को अपनाएं। समुदायों को प्रोत्साहित करें, जिससे वे बचाव के उपायों को जीवन शैली का अंग बना लें।
भोपाल में 90 मरीज
भोपाल में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में कुल 90 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को कुल 1779 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 1566 निगेटिव आए। 13 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव निकली, जबकि तीन सैंपल रिजेक्ट हो गए। 7 दूसरे जिलों के भी पॉजिटिव मिले हैं।
ग्वालियर में 77 नए मरीज मिले
इधर, ग्वालियर में बीते चौबीस घंटों में 77 नए केस सामने आए हैं। अब तक 36 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। मुरैना में 23, शिवपुरी में 20 दतिया में 11 और श्योपुर में 11 नए केस सामने आए हैं।