Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह जिसका नाम सुनते ही लोग कांपते हैं

मध्य प्रदेश यूं तो बहुत सुंदर प्रदेश है। यहां झील, किले, महलों के अलावा आपको हिंदू और जैन मंदिरों की अद्भुत नक्काशी भी देखने को मिलेगी, लेकिन आप सोच भी नहीं सकते कि इतने सुंदर प्रदेश में कोई डरावनी जगहें भी हो सकती हैं। सुनकर भले ही आपको हैरत हो, लेकिन मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी भयानक जगह हैं, जिनके बारे में अगर आप जान लें, तो इन जगहों के आसपास भी भटकने का साहस नहीं कर पाएंगे। ये खौफनाक जगहें मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में हैं।
भूत, प्रेत, आत्माओं से जुड़ा कोई न कोई ऐसा इतिहास रहा है कि आज इन जगहों पर जाने से लोग घबराते हैं। कहीं भूतों की महफिल सजती हैं, तो कहीं लोगों की रोने की आवाजें आज तक लोगों को डराती आ रही हैं।

1- भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह “भूत बंगला”

मध्य प्रदेश में भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह में से एक है, भोपाल शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित एक बंगला “भूतों का घर”. जोकि माना जाता है. इस बंगले के पास से अकेले निकलने में भी लोग डरते हैं. कई सालों से यह बंगला वीरान है. इस बंगले की डरावनी कहानियों और मौतों के बाद भूत बंगला खूनी बंगला के नाम से भी मशहूर हो गया था. इस बंगले में कई बार लोगों की खूनी लाशें मिली हैं, हालांकि आज तक इन लाशों के खूनी का पता नहीं चल सका. माना जाता है कि यहां भूत प्रेत का निवास है और वो ही लोगों का खून करते हैं. कई लोग भूत बंगले से जुड़े मिथ्य और आत्माओं की कहानियों के बारे में बताते हैं, जिसे सुनने के बाद लोगों के मन में अजीब सी दहशत बैठ गई है. हालांकि अब यह बंगला तोड़ दिया गया है, लेकिन अभी भी यह भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह मै से एक है और आज तक लोग इस जगह के पास से गुजरने से ही सहम जाते हैं.

2- भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह में शामिल है डॉव इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स –

भोपाल की डॉव इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग 1984 में हुई गैस त्रासदी की घटना से जुडी है. इस बिल्डिंग को भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है. लोग कहते हैं, कि इस बिल्डिंग के आसपास आत्माओं का साया है. भोपाल गैस त्रासदी में हुई लोगों की हत्या के बाद उनकी आत्मा यहां फंसी हुई है. कई लोगों ने डॉव इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग में आत्माओं की उपस्थिति की पुष्टि की है, जबकि कुछ लोग यहां डरावनी घटनाओं की पुष्टि करते हैं. इसलिए इस बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है और इसे भोपाल की सबसे खतरनाक बिल्डिंग बताया जाता है.

3- मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह में से एक है इंदौर की डरावनी बिल्डिंग –

इंदौर के एमजी रोड पर स्थित एम्प्टी बिल्डिंग यहां की भूतिया बिल्डिंग मानी जाती है. कहा जाता है कि कई साल पहले एक महिला ने इस इमारत से कूदकर जान दी थी. महिला की मौत के बाद यहां असामान्य और अजीब गतिविधियां होने लगीं, जिसके बाद एक-एक कर लोगों ने बिल्डिंग खाली करना शुरू कर दी. इस तरह एम्प्टी बिल्डिंग खाली हो गई. मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह आज भी लोग एम्प्टी बिल्डिंग इमारत में जाने से डरते हैं.

4- मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह है जबलपुर में भूतिया पीपल ट्री-

जबलपुर की बीटी रोड पर लगा एक पीपल का पेड़ लोगों के लिए मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह है. कहने को यहां के ग्रामीण पीपल के पेड़ को बरम देव का पेड़ मानकर इसकी पूजा करते हैं लेकिन इस पीपल के पेड़ के पास कई आत्माओं का वास माना जाता है. यही वजह है कि आसपास के स्थानीय लोग रात में पीपल के पेड़ के पास जाने से डरते हैं. ऐसी मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह को कम करने के लिए, दो साल पहले पीपल के इस हरे भरे पेड़ को काट दिया गया है, फिर भी यह जगह आत्माओं की मानी जाती है, इसलिए अब भी लोग यहां आने से डरते हैं.

5- मप्र का प्रेतवाधित जगह है मैहर मंदिर –

जबलपुर के पास मैहर में शारदा देवी मंदिर को मध्यप्रदेश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है लेकिन इसे सबसे डरावनी जगह माना जाता है. क्या मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह एक मंदिर भी हो सकता है? इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यहां कुछ भी डरावना है, लेकिन शारदा देवी मंदिर के बारे में लोग कई बातें कहते हैं. शारदा देवी मंदिर के स्थानीय लोग बताते हैं कि आधी रात में यहां 2 से 5 बजे के बीच मंदिर में कुछ लोग मौजूद रहते हैं, जिन्हें अलाह और उदल ने कई सालों पहले ही मार दिया है. खास बात ये है कि ये लोग देवी मां के परम भक्तों में से एक हैं. ऐसा माना जाता है कि ये लोग आज भी आधी रात को शारदा देवी मां की प्रार्थना करने यहां आते हैं. मैहर के आसपास के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है, कि कई बार उन्होंने रात में मंदिर से अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं, लेकिन हर कोई इस समय यहां जाने से डरता है.

6- भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह इंदिरा गांधी हॉस्पीटल –

क्या ऐसा भी कोई अस्पताल होगा जहां भूत मरीजों के साथ मिलकर अपना इलाज कराते होंगे. सुनने में ही कितना डरावना सा लगता है, लेकिन भोपाल शहर की सबसे खतरनाक जगह मै से एक जगह ऐसी भी है. आप भले ही मानें या ना मानें, लेकिन भोपाल में स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पीटल में भूत मरीजों के साथ अपना भी इलाज कराते हैं. शहर के सबसे बड़े सरकारी जनाना अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर कई बार भूत को देखने के बाद मरीजों के पसीने छूट गए हैं. जाना तो दूर की बात है, अब लोग इस जगह के आसपास भटकने से भी घबराते हैं.

7- मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह में गुना का थॉमस चर्च है खौफनाक-

गुना की देलवी कॉलोनी में स्थित थॉमस चर्च में होने वाली अनहोनी घटनाओं के कारण ये चर्चा में रहता है. थॉमर्स चर्च के बारे में बताया जाता है कि यहां अक्सर बच्चों के रोने की आवाज सुनाई देती थी, जिससे धीरे-धीरे स्थानीय लोगों में डर बढ़ता गया. एक समय आया जब मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों ने ये चर्च जला दिया, जिसके बाद ये चर्च खाली कर दिया गया. तब से थॉमस चर्च खाली पड़ा है, लेकिन आज भी जो कोई भी इसे देखता है उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह मात्र एक ऐसा चर्च है जो मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह में से एक है.

8- इंदौर के ब्रिज पर भूतों का साया, मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह –

इंदौर का एबी रोड ब्रिज कहने को बहुत मशहूर है, लेकिन इस पुल पर कई बार हुए एक्सीडेंट और हादसों के कारण भी अक्सर ये चर्चा में रहता है. इस पुल को गमले वाली पुलिया के नाम से भी जाना जाता है जो एबी रोड पर आईपीएस स्कूल के पास है. यहां अच्छा खासा व्यक्ति भी मौत का शिकार हो जाता है. इंदौर का ब्रिज वो मध्यप्रदेश की खौफनाक जगह है जहां लोगो ने एक औरत को सफेद साड़ी में वाहनों के सामने आते देखा और एकदम से गायब होते भी. एबी रोड ब्रिज से हर रोज गुजरने वाले लोगों ने इस औरत को महसूस किया है और उसे देखते ही कुछ लोगों का एक्सीडेंट हुआ, तो कुछ लोग सीधे मौत का शिकार हो गए. इसलिए एबी रोड ब्रिज को इंदौर की खौफनाक जगहों में से एक माना जाता है.