BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

कोरोना के डर पत्नी ने बेटे से मिलने से रोका तो पति ने थाने में लगाई गुहार

भोपाल. राजधानी भोपाल के महिला थाने में एक अजब मामला सामने आया है, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी पिता को पत्नी द्वारा बेटे से नहीं मिलने दिए जाने पर थाने में गुहार लगाने का मामला सामने आया है। पिता ने महिला थाने में गुहार लगाई है। फिलहाल इस मामले में काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र में हो रही है। पुलिस के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी का यह मामला है। इस मामले में महिला का अपने पति पर आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ होने की वजह से उनके पति को कोरोना का खतरा है। ऐसे में चार साल के बेटे के साथ खेलने से उसे भी यह खतरा हो सकता है। साथ ही छुट्टी मिलने पर वे शहर भर में घूमते रहते हैं। घर छोटा घर है, जिसमें जगह नहीं है. ऐसे में पति की वजह से घर में संक्रमण का खतरा रहता है।

महिला ने यह भी बताया कि बेटे को संक्रमण न हो इसके लिए वे मायके में रहने लगी है, लेकिन इसके बावजूद पति बेटे से मिलने की जिद कर रहे हैं। जबकि मैंने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया है। लेकिन पति ने बेटे से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं।


उधर, पत्नी के रवैया से परेशान पति ने भी बेटे से मिलने की जिद पकड़ ली है। उन्होंने भी महिला थाने में गुहार लगाई है।

लेकिन बेटे की मां ऐसा नहीं चाहती है. वह अधिकांश समय मायके में बिता रही है। ऐसे में घर में सूनापन लगता है और बेटे की याद आती है। मुझे मेरे बेटे से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। काउंसलर ने दोनों पक्षों की दलील को सुना और यह तय किया कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करते हुए पिता को बेटे से मिलने से नहीं रोका जाएगा। उन्होंने बेटे से मिलने की मंजूरी दी है। काउंसलिंग के बाद दंपत्ति को समझाइश देकर भेजा गया. महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए कोशिश रहती है कि सभी मामले सुलझ जाए. जब शिकायतें आती हैं तो उन्हें काउंसलिंग के लिए एक बार भेजा जाता है. काउंसलिंग के दौरान पति- पत्नी अपनी बातों को लेकर मान जाते हैं और उन में सुलह हो जाती है।