पहले खुद कोरोना को हराया अब दूसरों को बता रहे हैं तरीके
बैतूल: कहते हैं कि जब आपके इरादे नेक हों तो भगवान आपको मुश्किल हालातों में भी किसी की मदद करने की शक्ति दे देते हैं. और वह व्यक्ति भी दूसरे का भला करने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते. ऐसा ही एक मिशाल पेश की है मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के योगा टीचर आनंद खंडेलवाल ने.
दरअसल, ये योगा टीचर खुद कोरोना को हराकर अब दूसरे कोरोना संक्रमितों को इससे लड़ने के तरीके बता रहे हैं.
बैतूल के आनंद खंडेलवाल पेशे से योगा टीचर हैं. जो एक कोरोना पॉजिटिव व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे. आनंद की माने तो उनके लिए इस बीमारी की चपेट में आना किसी सदमे से कम नहीं था. उन्हें अस्पताल क्वारंटाइन किया गया और वे 14 दिन कोविड सेंटर में रहकर स्वस्थ होकर घर लौट आ आये. उनका कहना है कि अब उन्होंने अपने इस अनुभव को अपनी योग शिक्षा के जरिये अमल में लाने का बीड़ा उठाया है.
आनंद अब रोज बैतूल के हमलापुर स्थित कोविड सेंटर में भर्ती पाजिटिव मरीजों को योग सिखाकर उन्हें इम्युनिटी बढ़ाने के गुर सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. रजनीश शर्मा ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया